विवादित ट्वीट को लेकर दर्ज FIR पर भड़के कपिल मिश्रा, इन्हें बताया 'पाकिस्तानी सोच का'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मॉडल टाउन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार कपिल मिश्रा के भड़काऊ ट्वीट के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर सियासत गरमा गई है. इस बीच कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं.


'आजतक' से बातचीत में कपिल मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस और आम आदमी पार्टी क्योंकि जमीन पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है, इसलिए कागजों में उलझकर चुनाव आयोग और थाने में शिकायत कर रहे हैं. जनता के बीच आकर चुनाव लड़िए, आम आदमी पार्टी ने साढ़े 4 साल में कोई काम नहीं किया, तो शाहीन बाग खड़ा करने की जरूरत पड़ रही है और मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करना चाहते हैं.'


'मैंने अभी ट्वीट नहीं हटाया'


विवादित ट्वीट हटाने के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैंने अभी ट्वीट नहीं हटाया है. चुनाव आयोग ने ट्विटर से उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा है. चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है कोई अपराधी घोषित नहीं किया है.'


क्या कपिल मिश्रा अपने विवादित ट्वीट में कही बातों पर कायम हैं? इस सवाल के जवाब में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, 'दिल्ली की हर चाय की दुकान और घर-घर में चर्चा हो रही है कि शाहीन बाग बंद क्यों है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वोट बैंक की गंदी राजनीति क्यों कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनावः शाहीन बाग पर बयान देकर फंसे कपिल मिश्रा, EC ने प्रचार पर लगाया बैन